प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : शिक्षको द्वारा पुलवामा में वीरगति पाए जवानों के लिये कैंडिल मार्च निकाला गया।जिसकी अगुवाई उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने की। भिनगा सिथत काली मंदिर में शिक्षको का हुजूम एकत्रित हुआ,उसके उपरांत अस्पताल चौराहा,छावनी से होते हुए ईदगाह चौराहे तक कैंडिल मार्च किया गया।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ईदगाह तिराहे पर किया गया,जनपद के शिक्षको ने पुलवामा में वीरगति पाए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान मिश्र ने कहा ,कि पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकत से हमारे जवान वीरगति को प्राप्त हुए है।ईश्वर सभी को सदगति प्रदान करते हुए इस विकट दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।सभी शिक्षको ने तिराहे पर 2 मिनट का मौन रखते हुए वीरगति पाए जवानों के लिये सदगति की प्रार्थना की ।
इस दौरान घनश्याम तिवारी, इंद्रेश मिश्र,संदीप कुमार मिश्र,प्रशांत तोमर,आशुतोष आज़ाद,जनार्दन यादव,सुनील दत्त शुक्ल,गंगा राम यादव सहित जनपद के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।