चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारीगण व प्रभारी चुनाव सेल सहित सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चुनाव प्रक्रिया के शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करनें वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें, शस्त्रों को जमा कराने, बूथों के निरीक्षण के साथ ही आस-पास रहने,निवास करनें वाले लोगों की पूरी जानकारी कर उनका सम्पर्क नम्बर लेनें सहित चुनाव आयोग व उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेशों,निर्देशों से सब को अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने,कराने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यालय एवं चुनाव आयोग को जाने वाली प्रत्येक सूचना समयावधि के अन्दर सही ढ़ंग से तैयार कर भेजे जाने हेतु प्रभारी चुनाव सेल को निर्देशित किया गया । सभी से क्षेत्र में लगातार भ्रमण, गश्त व चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …