राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : निगोहां के भटपुरा गांव से नशे में धुत एक शराबी युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एक घर मे बदमाशों के आने और गोली मारकर हत्या की फर्जी सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई।देखते ही देखते यह सूचना सोसल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गयी।
हत्या की सूचना पर एसओ निगोहां भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे, जहां काफी देर तक गांव व आसपास हलकान रहे। फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया। ग्रामीणों से जानकारी हुई कि यहां ऐसा कुछ भी नही, किसी ने फर्जी सूचना दे दी। कई घंटे तक पुलिस परेशान होकर वापस लौट आयी और काल करने वाले का सुराग लगाने लगी। आखिरकार देर रात काल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया।
एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे भटपुरा गांव के रहने वाले एक शराबी युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फर्जी हत्या की सूचना दी कि एक घर मे बदमाशों ने हमला कर गोली मार दी। सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर काफी देर तक छानबीन की। बाद में सूचना फर्जी निकली, जिसके बाद कॉल करने वाले युवक को हिरासत में लेकर दूसरे दिन इस तरह की फर्जी सूचना न देने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।