राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : लखनऊ से निगोहां आ रही एक बोलेरो निगोहां के टिकरा गांव के पास अचानक हाइवे पर निकले आवारा पशुओं के बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी। जिसमे सवार बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
निगोहां के भैरमपुर गांव के रहने वाले रिंकू सोमवार सुबह लखनऊ से वापस अपने घर जा रहा था। बोलेरो जैसे ही टिकरा गांव के पास पहुंची की अचानक हाइवे पर आवारा पशुओ का झुंड निकल पड़ा। आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर मे बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और पलटते हुए खाई में जा गिरी। जिसमे सवार बोलेरो चालक रिकू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।