राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : स्थानीय कस्बे के अंतर्गत आने वाले महावीरन धाम हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों समेत मंदिर के पुजारी ने की है। बताते चलें कि शुकुल बाजार कस्बे से सटा महावीरन धाम पर एक भव्य हनुमान मंदिर है जिसमें अति प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है और जो क्षेत्र के लोगों में आस्था धर्म और विश्वास का केंद्र बिंदु है।
हनुमान मंदिर पर दूर दराज से लोग आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं और लोगों की मुरादें पूरी भी होती हैं। क्षेत्र सहित आसपास के कई ऐसे लोग हैं जिनकी मुरादें इस मंदिर से पूरी हुई हैं। इसीलिए क्षेत्रवासियों में यह मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है। जहां पर शनिवार और मंगलवार को भक्तों का तांता दिन भर लगा रहता है। वैसे तो मंदिर हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है मंदिर के मेन पुजारी अलख पुरुष दास जी महाराज हैं जो एक सिद्ध पुरुष हैं जब से अलख पुरुष दास जी मंदिर पर आए हैं मंदिर के विकास के लिए साफ सफाई के लिए पूजा अर्चना के लिए विशेष इंतजाम किए हैं लेकिन धन के अभाव में मंदिर प्रांगण और मंदिर में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है जिसको देखते हुए मंदिर के पुजारी अलख पुरुष दास जी महाराज और क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध जनों ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए जिससे मंदिर में मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो सके और यहां आने वाले भारी तादात में भक्तों को किसी प्रकार का कष्ट भी ना हो।
मंदिर के सामने बना सगरा जल के अभाव में सूखा है। अगर पर्यटक स्थल घोषित होता है तो पूरे प्रांगण का विकास आसानी से हो सकता है, ऐसा क्षेत्र वासियों का और मंदिर के पुजारी का मानना है। इस भव्य मंदिर में इंटरलॉकिंग सगरा में पानी बाउंड्री वॉल की मरम्मत अति आवश्यक कार्य अत्यंत आवश्यक है।