टीकाकरण अभियान में जिला प्रदेश में प्रथम पायदान मिलने पर डी0एम0 ने सम्बन्धितों को किया सम्मानित
रिपोर्ट- प्रवीण मिश्रा के साथ रामेश यादव
श्रावस्ती/प्रदेश सरकार हर नवजात शिशुओं एंव गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है जिसके लिए सरकार द्वारा बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए उनका स्वस्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पुष्टाहार भी दिया जा रहा है क्योंकि बच्चे देश के भाग्य विधाता हैं उन्हे स्वस्थ्य रखने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य रखना हम सबका नैतिक दायित्व है, इसलिए बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को समय से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही उन्हे पुष्टाहार भी समय से ही उपलब्ध कराया जाय इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कदापि न बरती जाय नही तो संबन्धित विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिया है। उन्होने जिले के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने वी0एच0एन0डी0 केन्द्रो से अतिकुपोषित चिन्हित बच्चों को जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज हेतु स्थापित एन0आर0सी0 पर भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महिलाओं का बराबर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाओं को प्रदान किया जाए। यदि जिले के किसी भी वी0एच0एन0डी0 सेन्टर से कोई शिकायत मिली तो सम्बन्धित चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कई ग्राम पंचायतों में अभी तक आशाओं का चयन न होने, ए0एन0एम0 को हीमोग्लोबिन नापने वाला मीटर न देने, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन ढंग से न होने की शिकायत मिलने तथा टीकाकरण वीडियो वैन का संचालन ढंग से न पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है इसके साथ ही उन्होने जनपद में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमों/झोलाछाप डाक्टरों पर भी पैनी नजर रख कर कार्यवायी करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि औचक निरीक्षणों के दौरान जिन क्षेत्रों में अवैध नर्सिंग होम या झोलाछाप डाक्टरों को इलाज करते पाया गया तो निश्चित ही उनके उपर विधिक कार्यवायी के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवायी होगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में किसी भी तरह का अवैध रूप से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र का संचालन न होने पावे यह सुनिश्चित किया जाए। यह जनपद मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0ए0 खान, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।