रिपोर्ट- प्रवीण मिश्रा
श्रावस्ती /मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत डाक मत-पत्र एवं ई0डी0सी0 विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि निवार्चन ड्यूटी में कार्य करने वाले कार्मिकों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, मत का प्रयोग करने के उद्देश्य से ई0डी0सी0 एवं डाक मत पत्र दो प्रकार के प्राविधान के माध्यम से कर सकते है। चुनाव में लगे कर्मचारी जैसे निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान दलों के कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, सभी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक/परिचालक जो निर्वाचन कार्य मे कार्यरत हैं सहित ऐसे कर्मचारी जो चुनाव कार्य में लगे हो डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों/ कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद अपने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी डाक मत पत्र के बारे में बतावें तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मत का प्रयोग करने से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।