राजेश पाल की रिपोर्ट
अमेठी : सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश पासी के साथ भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य उपमा सरोज आशा बाजपेई गीता सिंह सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि इस ट्रामा सेंटर के बनने से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है, क्योंकि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचार और इलाज के लिए इतनी बेहतरीन व्यवस्था नहीं थी। लोगों को लखनऊ गंभीर बीमारियों एवं बड़े इलाज के लिए जाना पड़ता था। अब ट्रामा सेंटर की स्थापना से लाखों की आबादी को उचित इलाज जगदीशपुर में ही मुहैया होगा।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि जिस तरह से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी कर रहे हैं ऐसा विकास आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया है, जिसमें ट्रामा सेंटर एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब गरीबों का इलाज उनके यहां यानी जगदीशपुर में ही हो जाएगा। अब गरीबों को सैकड़ों रुपए खर्च कर अपने इलाज के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। बताते चलें कि अभी हाल ही में राज्य मंत्री ने आधा दर्जन करोड़ों की लागत से सड़कों का भी लोकार्पण किया था। यानी होली के पहले क्षेत्र की जनता को लगातार बेहतरीन तोहफा दे रहे हैं राज्यमंत्री।