विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :
बस्ती : जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के निकट गुरू रविदास मंदिर के सभागार मे रविवार के दिन मे लगभग 12 बजे दलित उत्थान समिति बहादुरपुर के धम्म बंधुओं ने बैठक मे भाग लिया । आगामी 14 अप्रैल 2019 को आयोजित रैली तथा बहुजन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2019 के संबंध मे चर्चा की, जिसमें सभी लोगों ने एक मत से जताई कि प्रशासन की अनुमति के अनुसार कलवारी के भोयर अम्बेडकर पार्क से कचेहरी होते हुए कटेश्वर पार्क तक रैली एंव बाबा साहब अम्बेडकर जी की झांकी निकाली जायेगी ।
वहीं बैठक मे दलित उत्थान समिति बहादुरपुर के संचालक बुद्धविक्रम सेन ने कहा कि आप सभी लोग आज से ही रैली के लिये एकजुट हो जायें एंव अपने-अपने जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करें । आगे बहुजन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारी के लिये भी चर्चा कर बैठक आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा मे शामिल 1100 परीक्षार्थियो के लिये 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये । कुल 40 कक्ष निरीक्षको की देखरेख मे परीक्षा कराई जायेगी जो कि पूर्ण रूप से नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा के लिये सचल दस्ते नियुक्त होगें । परीक्षा की तिथि 24 मार्च 2019 दिन रविवार निर्धारित किया गया है । परीक्षा कक्ष मे पहुंचने का समय प्रात 10:30 बजे एंव परीक्षा का समय 11बजे से 01बजे तक । प्रवेश पत्र का वितरण 12 मार्च 2019से शुरू होगा। प्रश्न पत्र मे कुल 100 प्रश्न होगें जो सभी बहुविकल्पीय होगें ।उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप,मुख्य संरक्षक सीताराम राव ,महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद ,उपाध्यक्ष सुमिरन भारती ,संतराम अम्बेडकर,प्रकाशकुमार गौतम,घनश्याम गौतम,रविचन्द गौतम,राम भवन ,राकेश मणि, रामशब्द ,राजेश पासवान ,फूलचन्द आजाद,अमन कुमार,शिवनाथ,कन्हैयालाल,जगजीवन,सुरेन्द्र आजाद ,चन्द्रजीत ,शिवपूजन रामनाथ ,अवनीश कुमार ,अंकुश कुमार ,सर्वेश कुमार ,जितेन्द्र कुमार ,प्रदीप कुमार ,अभिषेक कुमार ,राकेश , रामजनम,संतोष कुमार ,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।