रिपोर्ट-सन्दीप पाण्डेय
सिद्धार्थ नगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला चौराहे की घटना कैलाश पुत्र जीवन यादव ग्राम गंगवा छपिया के निवासी हैं जो किराए के मकान मधवापुर कला चौराहे पर सम्पत प्रसाद के मकान में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चला रहे थे जो इनवर्टर लाइट से शॉर्ट सर्किट होने से रात्रि दो तीन बजे के करीब दुकान में आग लग गई सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो गुहार किया तब तक आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए आग पर तो काबू पा लिए पर दुकान में रखा ढाई तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया जैसे लैपटॉप इनवर्टर प्रिंटर स्टेबलाइजर टेबल फैन सीलिंग फैन दर्जनों मोबाईल फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स नगदी 9 से ₹10 हजार रुपये जलकर राख हो गयाग्रामीणों ने उक्त पीड़ित गरीब परिवार के मदद के लिए तहसील प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी है । ग्राम प्रधान अब्दुलअलीम , इसरार पत्रकार वा आस पास के दुकान दार जावाहिर प्रशाद, महफुजुर्हमान,सुरेश शर्मा इरफान अहमद कुतबुल्लाह खान रंगीलाल सोनी अब्दुल वहीद आदि लोगो ने मदद की अस्वासन दिया ।