प्रवीण मिश्रा रिपोर्ट
श्रावस्ती जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा के निर्देश पर जिले के शतप्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उदद्ेश्य से मतदाता जागरूकता रैली/रंगोली कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों में किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जिले के सभी मतदाताओं विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जायेगा ताकि जिले में मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक लोग मतदान करे जिससे जिले की शान भी बढेगी और भारत के मानचित्र पर जिले का नाम भी होगा, मतदाताओं को आगामी 12 मई, 2019 को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने हेतु जागरूक करें।मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है तथा अपने आस-पडोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्टून के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।