संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी परवेज खान के स्वागत में उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अपने जोश में होश खो बैठे और धारा 144 का जमकर उल्लघन किया। प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लघन को गम्भीरता से लिया है। कलेक्ट्रेट चैकी प्रभारी चन्दन कुमार ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि शनिवार को लगभग 2 बजे मेंहदावल बाईपास पर देखा गया कि काग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज खान, मीडिया प्रभारी सुनील पाण्डेय, अजय सिंह, प्रवीण पाण्डेय, विजय शुक्ला, मृत्युन्जय चैबे व अपने 50-60 अन्य समर्थको के साथ 15-20 चार पहिया में जुलूश की शक्ल में बड़गो की तरफ जा रहे थे इनके इस कृत्य से यातायात व्यवस्था बाधित हुआ तथा कांग्रेस कार्यालय पर पहुॅचकर बैठक के बाद जनसभा किया। जबकि आयोजक द्वारा 10 वाहनो की अनुमति ली गई थी। समर्थको परवेज खान व उनके साथियो/समर्थको ने जानबूझकर धारा 144 का उल्लंघन किया।