रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ निगोहां के अकबरपुर बेनीगंज गांव में एक नशेड़ी किसान ने अपनी बेटी से खाना मांगा। बेटी ने बताया कि अभी खाना तैयार नही हुआ है। बस इसी बात से नाराज होकर किसान गांव के बाहर आम के पेंड से साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। देर रात जानकारी हुई तो परिवारीजन गांव के बाहर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार शाम अकबरपुर बेनीगंज गांव के रहने वाले किसान लालबहादुर उर्फ लाला (50) शराब के नशे में बेटी शिल्पा से खाने के लिए खाना मांगा। जिस पर शिल्पा ने बताया कि खाना अभी तैयार नही है, थोड़ी देर बाद खाना बनकर तैयार हो जायेगा। बस इसी बात से नराज होकर लालबहादुर गाँव के बाहर मंगल के खेत में जा पहुंचा और आम के पेड़ से साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उधर, मृतक के परिवारीजन खाने के लिए इन्हे पूरे गांव में देर रात्रि तक ढूढते रहे किंतु कोई सुराग नही मिला। फिर मृतक का भतीजा रामअधार अचानक खेत की तरफ गया और नजारा देख वह दंग रह गया। फिर उसने पूरे मामलें की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी मालती का डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी मृतक के दो बेटे अभिषेक 12 विवेक 7 व एक बेटी शिल्पा 17 है जो अब बेसहारा हो गए।