रिपोर्ट-विजय नाथ
बहादुरपुर बस्ती पारा चढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती बढ़ती जा रही है।रात में कटौती मुक्त आपूर्ति का आदेश भी इमरजेंसी रोगस्टंग की भेंट चढ़ गया है । ग्रामीण क्षेत्रों में शाम हो या सुबह या हो दोपहर या फिर रात कभी भी बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली की कटौती कर दी जाती है ।जिससे बिजली उपभोक्ता आजिज हैं।गर्मी बढ़ने के साथ ही बस्ती जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के प्रतापपुर फिडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या बढ़ती ही जा रही है । परिस्थिति यह है कि बिना किसी पूर्व सूचना के ही जब मर्जी होती है तब बिजली काट दी जाती है।जिसके कारण जनता को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रामदयाल,देबीदीन ,मंगरू ,रामसुभग,रामसुन्दर कृपाशंकर, हरिलाल आदि ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती मुक्त आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है।जिससे आम उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बिजली का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।