निगोहा में आवारा सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत
रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ निगोहां में आवारा सांड के हमले से एक बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजनों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक गाँव मे पशु आश्रय केंद्र नही बनाया गया है। जिसके चलते आवारा जानवरो का झुंड जगह-जगह इकट्ठा रहता है।
निगोहां के मीरानपुर गांव निवासी किसान प्रह्लाद बीते शुक्रवार को गांव के बाहर स्थित अपने खेतो में खड़ी गेहूं की फसल देखने के लिए घर से निकले थे। उसी समय रास्ते में एक आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गये। परिजनों ने उसे मोहनलालगंज के पास एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां रविवार की रात बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर सुनकर पत्नी छेदाना व इकलौती पुत्री कल्लो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
ग्रामीण कर रहे थे पशु आश्रय केंद्र की मांग–
ग्रामीणों ने बताया की गाँव के आस पास आवारा पशु घूमते रहते हैं ,गाँव में पशु आश्रय केंद्र बनाए जाने की मांग की बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक पशु आश्रय केंद्र गांव में बनवाया गया है।