प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती ।लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के जतन किये जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है जहां वही कुछ सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य मे सहयोग हेतु आगे आयी हैं जिसमे स्कूली छात्र व शिक्षक भी भाग ले रहे हैं।परिषदीय स्कूल के छात्राएं रंगोली बना कर और गांव में चौपाल लगा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।श्रावस्ती की सामाजिक संस्था सद्भावना द्वारा योगेंद्र मणि के नेतृत्व में गिलौला के शाह पुर बरा ,कटार व प्रहलादा में परिषदीय विद्यालयों में रंगोली बना कर मतदाताओं का धयान आकर्षित किया गया।जहां गांव में चौपाल लगा कर महिलाओं और पुरुषों को मतदान का महत्त्व और मतदान में भागीदारी का पाठ सिखाया गया। वहीं मतदाताओं में मतदान को ले कर काफी जोश देखा गया ,ग्रामीणों ने संकल्प ले कर शत प्रतिशत मतदान करने का प्रण लिया।इस मुहिम में क्षेत्रीय आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान व वरिष्ठ ग्रामीण मौजूद रहे।