रिपोर्ट – वागीश कुमार
सुल्तानपुर पूर्व मंत्री अमिता सिंह ने कार्यकर्ताओं को जुटाने में झोंकी ताकत । धम्मौर से लेकर करौंदी कला के रानी सती मंदिर तक करेंगे रोड शो । गोसाईगंज दरगाह पर चढ़ाएंगे चादर तो बिजेथुआ में हनुमान जी का लेंगे आशीर्वाद ।
सुबह 10:00 बजे धम्मौर से करेंगे यात्रा की शुरुआत
धम्मौर, बनकेपुर, अमहट, बसअड्डे, दीवानी चौराहा, टाटिया नगर,बरौसा,कादीपुर,सूरापुर समेत दर्जनों स्थानों पर स्वागत की तैयारी ।
सुल्तानपुर में अपने चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत ।