रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ से फतेहपुर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस से निगोहा थाने के सामने लगे बैरियरों को तोड़ते हुए गुजर गई।यह देखकर राहगीरो में भगदड़ मच गयी इस निगोहा पुलिस ने पीछाकर कस्बे के बाहर से बस को लेकर थाने आई पुलिस का आरोप था कि बस चालक नशे में धुत था जिसे डॉक्टरी के लिए भेजा गया है।एसओ जगदीश पांडेय ने बताया शनिवार को करीब 3 बजे लखनऊ से फतेहपुर जा रही रोडवेज बस के चालक ने थाने के सामने सुरक्षा के लिए लगे बैरियर को तोड़ते हुए पार किया।इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मचने लगी और हाइवे पर राहगीरो में अफरा तफरी मच गयी इस निगोहा पुलिस ने पीछा कर निगोहा बाजार के पार जाकर बस चालक से बस रूकवाई और और जब नीचे उतारा तो चालक ने अपना नाम मोहनलाल बताया और नशे में धुत था। जिसके बाद बस चालक समेत थाने लाये और बस में बैठी 55 सवारियो को दुसरी बस से भेजा गया।और नशे में बस चालक में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। और मुकदमा लिखकर बस चालक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।