रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गाँव के मार्ग के सूनसान स्थान पर बाइक सवार बदमाशो ने मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बैंक आफ इन्डिया व एसबीआई बैंक की शाखा से 31 हजार रूपये निकालकर पैदल घर जा रही आशाबहू से शनिवार की देर शाम पैसे रखा बैंग छिनकर भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने जाँच पङताल करने के साथ पीङित आशाबहू की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
गौरा के भेदुवा निवासी जनक दुलारी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया शनिवार की दोपहर डेढ बजे के करीब मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बैंक आफ इन्डिया की शाखा से 6हजार रूपये व एसबीआई बैंक की शाखा से 25हजार रूपये निकालकर बाजार से खरीददारी कर शाम साढे छः बजे के करीब टैक्सी से गौरा उतरने के बाद पैदल ही भेदुवा -कोकलतखेङा मार्ग से घर जा रही थी तभी सूनसान स्थान पर पहुँचते ही एक लाल कलर की प्रेशन प्रो बाइक से आये दो बदमाश उन्हे धक्का देकर पैसो से भरा बैग छीनकर भाग निकले।चीख-पुकार सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरो ने फोन कर घटना की सूचना सौ नम्बर पर फोन कर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने पीङिता से पुछताछ करने के बाद पुलिस टीम के साथ बदमाशो की तलाश में जुट गये।लेकिन उनका पता लगाने में नाकाम रहे।
इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पीङित आशाबहू की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकङ के प्रयास किये जा रहे है।
बैंक में पुछा गाँव का नाम,पिछाकर दिया घटना को अजांम ……………
महिला ने पुछताछ में बताया बैंक के अन्दर मिले एक युवक ने उनसे पैसे निकालने के लिये विड्राल भरने के दौरान गाँव का नाम पुछा उसके बाद उन्ही बदमाशो ने पीछाकर गाँव जाने वाले मार्ग पर सुनसान स्थान पर लूट की घटना को अजांम देकर भाग निकले।इस्पेक्टंर ने बताया दोनो बैंको में लगी सीसीटीवी फुटेज निकलवार महिला से फुटेज में कैद बदमाशो की पहचान कराकर धरपकङ ओर तेज की जायेगी।