जितना हम अच्छा सोचेंगे और जितना दूसरों का भला करेंगे उतना ही हमारा हृदय शुद्ध होता जायेगा और उसमें भगवान का निवास होगा, ये कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कोई काम असंभव है, अगर कोई बुराई है तो वो सिर्फ ये कि हम मान लेते हैं कि हम कमजोर हैं या दूसरे कमजोर हैं।ये बातें कही मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ।मौका था ,भारतीय नववर्ष के पावन उपलक्ष्य में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का ।नव संवत्सर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए आर. के नेत्रालय के प्रबन्ध निदेशक डा आर. के ओझा जी ने कहा कि अगर पैसे से किसी इंसान की मदद की जाये तो यह पैसे का कुछ मूल्य है ,लेकिन अगर पैसा किसी के काम ना आ सके तो वो एक बुराई के ढेर के सामान है, जिससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना जरुरी है।संचालन श्री प्रवीण नागर और धन्यवाद श्री सुमन्त कुमार मौर्य ने किया। आज कैम्प में कुल 12 मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण किया गया और सभी मरीजों को निःशुल्क दवा तथा चश्मा वितरित किया गया। इस मौके पर डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द गौतम, डा. स्मृति, डा. अतुल शाहू, अवनीश मौर्य,सत्यानन्द रस्तोगी, सोनू द्विवेदी, रोशन द्विवेदी, अमरेश उपाध्याय, दिलीप गुप्ता, राजकुमार बाबा,मुजक्किर, मोनू,गुड्डु पाण्डेय, जहुर आलम, अमजद, बीरूद्दीन, अजय सिंह,संजय पाल राधेश्याम, मोछू, रिंकू विश्वकर्मा,विनोद मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …