चन्दौली जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं भयमुक्त कराने हेतु रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 के स्थित सभागार में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद का मतदान प्रतिशत पिछले मतदान प्रतिशत के सापेक्ष इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि किसी भी धर्म वंश, जाति, समुदाय, भाषा या प्रलोभन में आये बिना एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करने हेतु दिनांक 19 मई, 2019 को अपने घर से मतदान स्थल पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। जिससे कि प्रदेश में जनपद चन्दौली मतदान प्रतिशत में नम्बर प्रथम स्थान पा सके। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मतदात जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिए। कहा कि व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को ‘‘लोकतन्त्र का है त्योहार, 19 मई को करे मतदान’’ मतदान के दिन सोयेगा, पाॅच बरस मौका खोयेगा, आदि का स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील की साथ ही अपने भी समस्यो को जिलाधिकारी कों अवगत कराया जिस पर सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, जिला वचत अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
