चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2019-20 में गेहॅू क्रय केन्द्र प्रभारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान सभी क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था की जाॅच करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों को दिये। कहा कि जाॅच टीम बनाकर तहसीलवार निरीक्षण कराकर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट से अवगत कराया जाय। डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि स्वंय व अपने अधिनस्थों के द्वारा गेहॅू क्रय केन्द्रों पर बैनर पर अंकित समर्थन मूल्य, पेयजल, छाया, नमी मापक यंत्र, वजन मशीन, बोरे की उपलब्धता सहित अन्य खरीद से सम्बन्धित व्यवस्था की जाॅच कर सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करवाया जाय। कहा कि खरीद में कुछ ही समय शेष है सभी व्यवस्था मौजूद रहे क्रय केन्द्रों पर यदि किसानों द्वारा शिकायत मिली तो क्रय केन्द्र को काली सूची में करते हुये केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तय होगी। डीएम ने अधिकारियों को गम्भीरता से गेहूॅ खरीद करने के निर्देश दिये।
श्री चहल ने डिप्टी आरएमओ से वर्ष 2019-20 में स्वीकृत गेहॅू क्रय केन्द्रों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया कि जनपद में कुल 65 गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित है। इस वर्ष गेहॅू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1840 प्रति कु0 है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला खाद विपणन अधिकारी सहित समस्त क्रय केन्द्र के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।