सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शव को सड़क पर रखकर किया जाम, मुआवजे की मांग पर मिला लिखित आश्वासन

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र के भागूखे़ङा में आवारा साँङ से टकराकर मौत के मुंह में समाने वाले युवक का शव मगंलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मरूई स्थित घर पहुँचा तो नाराज परिजन व ग्रामीण मुआवजे की माँग को लेकर शव को मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर रखकर सङक जाम कर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे मोहनलालगंज तहसीलदार ने दुर्घटना बीमा सहित पीएम आवास दिलाये जाने का लिखित आश्वासन परिजनो को दिया। तब जाकर प्रदर्शन कर रहे परिजन शांत हुये ओर शव को अन्तिम संस्कार के लिये ले गये‌। वही इस दौरान आधे घंटे तक सङक के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतार लगी रही।

जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के मरूई स्थित ननिहाल में रह रहे अनिल कुमार यादव (28वर्ष)बीते सोमवार की देर शाम पत्नी पूजा व मासूम बेटे राघव के साथ बाइक से लखनऊ में मौसी के घर से वापस लौट कर ननिहाल स्थित घर जा रहे थे वो जैसे ही बाइक से भागूखेङा गाँव के पास पहुँचे ही थे की अचानक सङक पर एकाएक आये आवारा साँङ से उनकी बाइक टकरा गयी ओर आवारा साँङ की सीगं उनके सीने में घुस गयी जिसके बाद अनिल कुमार की मौके पर मौत हो गयी ओर उनकी पत्नी व मासूम बेटा मामूली रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया था।मगंलवार की दोपहर पीएम के बाद मृतक का शव मरूई स्थित घर पहुँचा तो नाराज परिजन व ग्रामीण शव को आईटीबीपी कैम्प के पास मोहनलालगंज -बनी सङक मार्ग पर मृतक के शव को रखकर सङक जाम कर एसडीएम जो मौके पर बुलाने व मुआवजे की माँग कर प्रदर्शन करने लगे।

देखते ही देखते उक्त मार्ग के दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतार लग गयी।सूचना के बाद मोहनलालगंज तहसीलदार उमेश कुमार सिहं ,नायाब तहसीलदार माया राम वर्मा व कार्यवाहक इस्पेक्टंर रफी आलम सहित फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे ओर परिजनो से वार्ता कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया लेकिन परिजनो ने लिखित में आश्वासन देने की बात कही जिसके बाद तहसीलदार ने 5लाख का किसान दुर्घटना बीमा सहित 30 हजार का परिवार लाभ व पीएम आवास दिलवाये जाने का लिखित आश्वासन दिया जब जाकर परिजन शांत हुये ओर प्रदर्शन समाप्त कर मृतक के शव को अन्तिम संस्कार के लिये ले गये‌।ओर मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर वाहनो का आवगमन सुचारू रूप से चालू हो सका।

क्षेत्रीय विधायक ने मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद

मृतक अनिल कुमार की आर्थिक स्थित ठीक ना होने की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक ने परिजनो को ढाढस बधाने के साथ दस हजार की आर्थिक मदद। मृतक की पत्नी पूजा को देने के साथ हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।वही बसपा के लोकसभा प्रभारी सीएल वर्मा ने भी मौके पर पहुँचकर परिजनो को ढाढस बधाने के साथ मृतक की पत्नी को तीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *