नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद अब बीजेपी में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। बीजेपी महासचिव पद की कमान संभाल रहे रामलाल को पार्टी महासचिव पद से हटा दिया गया। रामलाल की जगह अब वी सतीश को पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। खबर है कि महासचिव पद से हटाए जाने के बाद रामलाल को आरएसएस में अखिल भारतीय सहसंपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव रहते हुए रामलाल ने कई बार पार्टी के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है। पार्टी में उनकी पहचान एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में रही है। 2006 की शुरुआत से रामलाल बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे थे। भाजपा में पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है।