प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : ब्लाक हरिहरपुर रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगहा मे आशा बहुओ की संगठन का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष उमा मिश्रा की अध्यक्षता मे ब्लाक स्तर के कार्यकारिणी का गठन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष प्रेमा वती महामंत्री ममता देवी उपाध्यक्ष रेखा देवी संगठन मन्त्री प्रियंका यादव प्रचारमंत्री मीना देवी व कोषाध्यक्ष सरिका जेटली आङिटर पदमा वती व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त आशा बहुएं मौजूद रही।