मिर्ज़ापुर : विस्फोटक रखने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल

असलम खान की रिपोर्ट :

मिर्ज़ापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के बरबकपुर गाँव के गेट पर विस्फोटक पदार्थ रखने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दो फरवरी को एक बैग में 500 ईडी विस्फोटक पदार्थ मिलने की सूचना अहरौरा थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर के मोबाइल पर अज्ञात युवक के द्वारा दिया गया था। उसी के दूसरे दिन 3 फरवरी को वाराणसी के लंका से भी 1500 और विस्फोटक बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गयी।

तभी अहरौरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण को खुलासा करने में पूरी जी तोड़ मेहनत कर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जोकि पूर्व में अपने पार्टनर के साथ इस धंधे मे बराबर का साझेदार था, जो अब दोनों अलग हो चुके थे। चंद्रशंकर उर्फ गुड्डू ने अपने पार्टनर प्रेम शंकर को फसाने के लिए मैगजीन के सुरक्षा गार्ड को मिला करके मैगजीन के 2000 विस्फोटक निकाल कर इस घटना का साजिश रचा था। जिसके चलते अपराधी चंद्रशंकर उर्फ गुड्डू द्वारा प्रेम शंकर को बदनाम करने अथवा उसका लाइसेंस रद्द कराने हेतु इस घटना का खड़यंत्र किया था लेकिन पुलिस को पूरे मामले से पर्दा उठाने में समय नहीं लगा।

मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर विपिन कुमार मिश्रा ने खुलासा करके बताया कि ये विस्फोटक बनारस से लाकर के थाना क्षेत्र के बरबक पुर गेट के पास एक बोरी में भरकर रखा गया था और इसी के द्वारा सूचना दे करके पुलिस को भी भरमाने का प्रयास किया गया। जिस मोबाइल से अपराधी ने पुलिस को सूचना दी उस मोबाइल को पुलिस ने उसी के निशानदेही पर जमीन में छुपा कर रखा गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर कब्जे में लिया। अहरौरा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *