चकिया चन्दौली स्थानीय कोतवाली के शिकारगंज बाजार के पास से पुलिस ने एक ट्रक से 16राशि बैलों सहित तीन लोगों को पकड़ा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पूरे जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पशु तस्करी,मादक पदार्थों की नाजायज बिक्री संग नाजायज असलहों के धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है।इसी क्रम में चकिया अहरौरा मार्ग पर स्थित शिकारगंज के पास चकिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा व चौकी इंचार्ज शिकारगंज विरेन्द्र सिंह खड़े थे कि गुजर रही एक ट्रक सं०यू०पी०70जी०टी०0958को शंका होने पर रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर देखा गया कि उसमें 16राशि बैल भरे गये है।पुलिस ने ट्रक को तीनो पकड़े गये लोगों के साथ थाने लायी।पूछताछ में तीने ने अपना नाम क्रमश:बाबर खां थाना जेठवारा प्रतापगढ़, विजय कुमार हथगांव फत्तेपुर तथा मुन्ना हथगांव फत्तेपुर बताया।पकड़े गये लोगों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।पुलिस ने तीनो का चालान मु०अ०सं०93/19धारा 307/427भा०द०वि3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधिनियम के किया है।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …