डीडीयू नगर चन्दौली बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शिशु भारती एवम् बाल भारती के वर्तमान सत्र के पदाधिकारियों का चयन बौद्धिक (भाषण) प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ अनिल यादव पूर्व प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय द्वारा चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों शिशु, बाल व किशोर में बांटकर हुयी। शिशु वर्ग में विषय पं दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व एवं कृतित्व था जबकि बाल व किशोर वर्ग का विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। तीनों वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। मुख्य अतिथि ने भी दोनों विषयों पर काफी कुछ छात्र-छात्राओं को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार ज्ञापन तथा संचालन जटाशंकर मिश्र ने किया।
परिणाम के अनुसार शिशु वर्ग में सोनम अध्यक्ष, मानसी उपाध्यक्ष रोहित मंत्री व अर्पित सह मंत्री चुने गए। इसी तरह बाल वर्ग में आशीष प्रधानमंत्री, ज्योति उप प्रधानमंत्री तथा किशोर वर्ग से जाह्नवी प्रधानमंत्री व नम्रता को प्रधानमंत्री चुना गया। इस अवसर पर दाऊजी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, गौरीशंकर, संतोष मिश्र, सुरेश, रमेश, रंजन आदि शिक्षक वह छात्र-छात्राएं मौजूद थे।