रिपोर्ट-हरिवंश चतुर्वेदी
आजमगढ़ जिले के किसान बदलते मौसम को देखकर काफी हताश और परेशान दिख रहे है । किसानों के गेंहू के फसल पककर तैयार है और फसलों की कटाई और मड़ाई भी जोरों पर था । परंतु मौसम ने बुधवार को एकाएक करवट लिया और कुछ बूंदाबांदी के साथ हवा का झोंका शुरू होते ही किसान चिंतित हुए है । कल यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात मे आयी आंधी पानी से फसलों और जन का भारी नुकसान हुआ और लगभग 31 लोगों की मौतें भी हो गयी । मौसम विभाग की चेतावनी से जिले के किसान अपनी गेंहू की फसलों को लेकर काफी चिंतित है । बुधवार को एकाएक मौसम का मिजाज बदलते ही गेंहू के कटाई और मड़ाई का कार्य रोकना पड़ा । मौसम अनुमान के मुताबिक अभी 48 घंटे सही नही रहने वाले कही कही बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है । जो भी हो किसान अब ऊपर वाले के वाट जोहने में लग गए है कि मौसम का मिजाज जल्द से जल्द बदले और गेहूं के फसलों की कटाई और मड़ाई का कार्य फिर से जोरो पर शुरू हो सकें ।