आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में संत रविदास मंदिर में पूजा की और संत रविदास जन्मस्थली के विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि गुरु जी ने एक और बुराई की तरफ हमारा ध्यान दियाला है। जिससे देश और समाज को बहुत हानि हुई है। ये बुराई है बेईमानी की। दूसरों के हित को मारकर अपना हित साधने की।संत रविदास जी के आशीर्वाद से नए भारत में बेईमानी के लिए, भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं। ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें गुरुओं, संतो और ऋषियों-मुनियों का मार्गदर्शन मिला। गुरुओं का ये ज्ञान और महान परम्परा ऐसे ही हमारी पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहे, इसके लिए भी हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।