संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : पुलवामा में जवानों के शहीद होने के बाद पकड़ी थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी विश्वजीत पांडेय उर्फ संटी पांडेय ने सोमवार को फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की थी। इससे लोगों में काफी उबाल था। लोग लगातार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय की तहरीर पर पकड़ी पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
मंगलवार को पकड़ी पुलिस को सूचना मिली कि विश्वजीत पांडेय टंडवा मोड़ से कहीं भागने के फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पूरे क्षेत्र में इस युवक को लेकर लोग आक्रोशित रहे। लोगों का कहना है कि ऐसे समय जब शहीदों की शहादत के बाद सारा देश शोक में डूबा है, इस तरह के मनबढ़ युवक पूरे जिले की गरिमा पर कालिख पोतने का प्रयास किया हैं। ऐसे युवक को प्रशासन की ओर से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति देश के विरोध में सिर न उठा सके।