प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : आज सांयकाल 6 बजे सहारा इंडिया सेक्टर कार्यालय भिनगा(1780) के द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सेक्टर कार्यालय से कैंडिल मार्च निकालकर पूरे शहर से होते हुए ईदगाह चौराहे तक ले जाकर श्रद्धांजलि दी, जिसमे सेक्टर वर्कर अहमद रफी,मनोज कुमार मौर्या,वी.एन सिंह,रमेश यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जमील अहमद ,मोहम्मद आमिर खान (सभासद )संतोष पाठक,अनिल सोनी ,शाहआलम , फिरोज,दिनेश,हारून सहित कई लोग उपस्थित रहे।