चंदौली : नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को फूंका, भारी पुलिस बल तैनात

चंदौली : यूपी के जनपद चंदौली में छेड़खानी के मामले को लेकर बवाल मच गया। नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। हालाँकि मामले को लेकर बवाल बढ़ता, इससे पहले हीं आरोपी अपने परिजनों के साथ फरार हो गया। आरोप है कि युवक द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर युवक ने लड़की के साथ मारपीट की व उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की भी कोशिश की। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसके मद्देनज़र भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक साल 2015 में उक्त किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस केस के बाद आरोपी युवक जेल जा चुका है। फिलहाल जमानत पर बाहर है, लेकिन आरोपी पिछले कुछ दिनों से फिर से किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता के परिवार के लोगों ने जब युवक के घर पर शिकायत की तो मामला बढ़ गया। आरोप है कि आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित युवती की पिटाई कर दी और किशोरी को घर में खींच कर जहर खिला दिया। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी।


इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छेड़खानी के पुराने मामले में अभियुक्त द्वारा लड़की को मारपीट और जहरीला पदार्थ खिलाये जाने का आरोप है। हालांकि डाक्टरों ने जहर खिलाये जाने की बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। तहरीर के अनुसार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *