मुरली ज्वेलर्स सारंगढ़ में दिनदहाड़े लूट का प्रयास

 

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

 

छत्तीसगढ़ सारंगढ़-रिश्तेदार बनकर आये एक युवक और दो अन्य साथियो ने सारंगढ़ के धर्मशाला गली में मुरली ज्वेलर्स के यहा पर परिजनो को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश किया। किन्तु बहू के द्वारा तुरंत ही मामले की सूचना देने के कारण से मोहल्लेवालो की भीड़ घर पहुंचकर लुटेरो पर टूट पड़ी। रात 8 बजे हुई इस घटना के बाद सारंगढ़ में हर कोई हतप्रभ है। वही मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियो को अपने कब्जे में कर लिया। किन्तु घर के बाहर उमड़ी 2 हजार से अधिक की भीड़ को सम्हालना पुलिस के लिये टेड़ी खीर साबित हो रही है। इस कारण से समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपियो को पुलिस थाना नही ले जा पा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के धर्मशाला गली में मुरली स्वर्णकार की मुरली ज्वेलर्स के नाम पर गहनो का आभूषण शो रूम है। जहा पर मुरली स्वर्णकार तथा उनके पुत्र कान्हा स्वर्णकार दुकान सम्हालते है। पास मे ही मुरली स्वर्णकार का मकान स्थित है। आज मुरली स्वर्णकार का भतीजा आलोक स्वर्णकार पिता रामगोपाल स्वर्णकार उम्र 24 वर्ष निवासी लैलूंगा सारंगढ़ घूमने आया था, सुबह से ही सारंगढ़ में रिश्तेदारो के यहा पर घूमे आलोक स्वर्णकार रात को 8 बजे मुरली स्वर्णकार के निवास पहुंचा उनके साथ उनके दो दोस्त सिंघनपुर सारंगढ़ के राजू यादव पिता उमित यादव उम्र 23 वर्ष तथा मुकेश यादव पिता विष्णु यादव उम्र 18 वर्ष साथ में थे। घर पर मुरली स्वर्णकार ने इनको बैठक रूम में बिठाया तथा चाय बनाने के लिये बहू को आवाज दिया। सामान्य चर्चा के बाद जब बहू चाय लेकर बैठक रूम गई तो यह देखकर दंग रह गई कि मुरली स्वर्णकार को तीनो आरोपीयो ने बंधक बना लिया था तथा उनके साथ मारपीट कर रहे थे। मामले को देखते ही कान्हा स्वर्णकार की पत्नी ने चाय को वही पर छोडक़र भागकर अपने कमरे गई तथा अपने आपको बंद करके कान्हा स्वर्णकार को फोन पर सारी जानकारी प्रदान किया। महज 50 मीटर की दूरी पर अपने दुकान में व्यस्त कान्हा को पूरे मामले की जानकारी मिलते ही वे भागते हुए घर पहुंचे तथा जाते जाते बंधक बनाये जाने के बारे में चिल्लाया। जिसे सुनकर मोहल्ले के युवक भी कान्हा के पीछे पीछे दौड़े पहुंच गये। तथा बैठक रूम में कान्हा देखा तो उनके पिता मुरली स्वर्णकार को रस्सी से बांध कर रखे थे। जिसे देखकर कान्हा आरोपियो पर टूट पड़ा। वही मामले की जानकारी थोड़ी देर बाद पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियो को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियो के  पास कोई हथियार नही थे तथा दो लोगो के पास मोबाइल मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही धर्मशाला गली में लगभग 2 हजार से अधिक की भीड़ एकत्रित हो गई तथा आरोपियो को मारने के लिये मुरली स्वर्णकार के घर घुसने का प्रयास कर रही थी। दिन-दहाड़े  हुई इस लूट का प्रयास से कानून व्यवस्था को लेकर लोगो मे जमकर नारजगी देखी गई। वही मुख्य आरोपी आलोक स्वर्णकार ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण से उन्होने लूट करने का प्लान बनाया था तथा इसके लिये उन्होने सिंघनपुर के दोनो युवको को साथ देने के लिये सहमति लिया था।

बहरहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपियो को पुलिस मुरली स्वर्णकार के घर से निकाल नही पाई थी तथा उनके घर के बाहर खड़ी लगभग 2 हजार की भीड़ को पुलिस नियंत्रित नही कर पा रही है। इस कारण से पुलिस के द्वारा फोर्स की मांग किया गया है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *