लखनऊ : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना ने जहाँ सबको हिलाकर रख दिया है, वहीँ सीएम योगी ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मारे गए गए छात्रों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सीएम योगी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता की आर्थिक सहायता मुहैया कराने को कहा है।
बताते चलें कि आज सुबह कन्नौज के पास एक अनियंत्रित बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। घटना में सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक कैलाशी देवी केशव प्रसाद बीटीसी कॉलेज बदरा, खजनी (गोरखपुर) और प्रेमादेवी इंटर कॉलेज (संत कबीरनगर) की 12 बसों से करीब 500 छात्र-छात्राएं हरिद्वार जा रहे थे। एक बस का डीजल खत्म हो गया। जिसकी वजह से बसों को एक्सप्रेस-वे पर खड़ा कर दिया गया। कुछ छात्र बसों से उतरकर एक्सप्रेस वे के आसपास खड़े हो गए। तभी कन्नौज के तालग्राम के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और उसने 9 छात्रों को कुचल दिया।