जयपुर : जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की जेल बंद अन्य कैदियों द्वारा पीट-पीट कर निर्मम हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जेल में टीवी की आवाज काम करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद जेल में बंद चार कैदियों ने पाकिस्तानी कैदी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद जेल में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीजीपी कपिल गर्ग ने बताया कि मामले की पुलिस जांच के साथ न्यायिक जांच भी करवाई जाएगी।
आईजी जेल रूपिंदर सिंह ने बताया कि मारा गया कैदी शाकिर उल्लाह उर्फ मोहम्मद हनीफ (50) पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था। बुधवार को कैदी टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे और इस बीच शाकिर उल्लाह ने अन्य कैदियों से टीवी की आवाज धीमी करने को कहा।
विवाद झगड़े में तब्दील हो गया और चार कैदियों ने शाकिर को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बाद में पत्थर से सिर कुचल दिया। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों के अलावा अन्य पाकिस्तानी कैदियों से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम जेल परिसर में न्यायिक निगरानी में किया जाएगा।
आईजी के मुताबिक, शाकिर उल्लाह को वर्ष 2010-11 में राजस्थान एटीएस ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में पंजाब से पकड़ा था। वह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के संपर्क में था। नवंबर, 2017 में एडीजे कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद शाकिर को विशेष सेल बैरक नंबर 10 में रखा गया गया था और यहां उसके अलावा पाकिस्तान के पांच और कैदी बंद हैं।