कानपूर : कानपुर से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस में धमाके की सुचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि कालिंदी एक्सप्रेस के शौचालय में ये धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। धमाके के वक्त कालिंदी एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी थी। हालाँकि ये कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था, जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
धमाके की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि एक बोगी में रखी बैटरी तेज धमाके के साथ फट गई। जिससे लोगों में दहशत फैल गई।अभी तक मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। अधिकारी जांच में जुटे हैं। पुलिस को अभी तक एक बोरी मिली है जिसे कब्जे में ले लिया है। जांच में जुटे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि कालिंदी एक्सप्रेस शिवराजपुर स्टेशन पर शाम करीब 7.20 बजे पहुंची थी।जानकारी के अनुसार एटीएस अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं।