समूह की महिलाओं के लिए प्रेरणा कस्टम हायरिंग सेन्टर का वीडियो ने किया उद्घाटन

अमित कुमार गुप्त की रिपोर्ट

दुद्धी सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धी के ग्राम मझौली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं को आजीविका मिशन के द्वारा एक और सुविधा से लैस किया गया है। समूह की महिलाओं को कृषि से सम्बंधित सभी प्रकार के कृषि यंत्र उनके बीच ही उपलब्ध हो इसके लिए प्रेरणा कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना निधि के तहत 50 -50 हजार रु की धनराशि स्थानांतरित किया गया है। समूह की महिलाओं ने उस निधि से कृषि उपकरण के रूप में पम्पिंग सेट, स्प्रे मशीन, क्लैम्पू पाईप की खरीद की है। पूर्णतः समूह की महिलाओं के लिए स्थापित इस प्रेरणा कस्टम हायरिंग सेन्टर का उद्घाटन बीडीओ रमाकांत सिंह ने फिता काटकर किया एवं नाड़ियल भी फोड़े। समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए समूह को मजबूती प्रदान करने की बात कही एवं समूह में एकता के महत्व पर जोड़ देने को प्रेरित किया।

बीएपी जय कुमार जोशी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि कस्टम हायरिंग सेन्टर का स्थापना दुद्धि ब्लॉक में समूह की महिलाओं के लिए एक और उपलब्धि है। जनपद में पहला ब्लॉक दुद्धि एवं पहला गॉव मझौली बना जो काफी गर्व की बात है। न्यूनतम सेवा शुल्क चुकाने के बाद समूह की महिला इस कृषि यंत्र का लाभ ले सकती है। सेवा शुल्क से प्राप्त धनराशि का उपयोग कृषि यंत्र के रख रखाव एवं मरम्मति में किया जाएगा। इस सेन्टर के स्थापना होने से श्रीविधि से खेती करने वाली महिला किसानों को काफी मदद मिलेगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक दुद्धि में मात्र तीन गांवों मझौली, रन्नू एवं  बरखोहरा में यह सुविधा उपलब्ध करवाया गया है शेष गॉव को भी चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर बीडीओ रमाकांत सिंह, बीएपी जय कुमार जोशी, बीएमएम मृतुन्जय कुमार, मिथिलेश कुमार, एलएच पीआरपी उपेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, समूह सखी सुनीता देवी, कृषि सखी उषा देवी एवं समूह से जुड़ी सेकड़ो महिलाएं मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *