चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को संकुशल निष्पक्ष, मतदान सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों के प्रतीक आवंटन से पूर्व प्रत्याशियों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि आर्दश आचार संहिता का उल्लघन न करें, साथ ही व्यय लेखा-जोखा का सही रिपोर्ट आगामी दिनांक 8, 13 व 17 मई, 2019 को कलेक्ट्रट सभागार में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक प्रत्याशी व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा लें। कहा कि निर्धारित तिथियों के दिन व्यय लेखा प्रस्तुत करे, अन्यथा नोटिस जारी करते हुये आयोग द्वारा कठोर निर्णय लिया जायेगा।
उन्होने कहा कि निर्वाचन अवधि में किसी प्रत्याशी द्वारा 10 हजार से अधिक नगद भुगतान न किया जाय। कहा कि निर्वाचन का व्यय प्रत्याशियों के करेन्ट अकाउन्ट से ही किया जाय। कहा कि निर्गत वाहन पास को वाहन पर चस्पा करके ही चले, जिससे कि अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े। जिस प्रत्याशी के लिए वाहन की अनुमति ली गयी है, उसी प्रत्याशी का उस वाहन से प्रचार-प्रसार किया जाय। कहा कि प्रत्याशियों द्वारा सभा/रोड-सो करने से 48 घण्टे पूर्व अनुमति लेकर सभा को सम्बोधित करे, आर्दश आचार संहिता का शत् प्रतिशत पालन करने के दिये निर्देश। यदि किसी प्रत्याशियों को निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी लेना हो तो निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी पा सकते है। प्रत्याशियों से कहा कि प्रचार-प्रसार सामाग्री या निर्वाचन के दौरान कोई सामान की खरीद करे तो रसीद सुरक्षित रखे। मा0 प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को खास सावधानियाॅ बरतनी होगी कहा कि किसी शादी या आयोजन में प्रत्याशी जाये तो समूह में न हो ना ही किसी प्रकार की पार्टी का प्रचार-प्रसार करे। साथ ही कहा कि रोड-सो में 10 गाॅडिया का समूह बनाकर ही चले यदि अधिक गाड़िया है तो 200 मीटर की अन्तर में हो। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जिन अभ्यर्थियो का प्रचार-प्रसार रेडियो, इलेक्ट्रानिक मीडिया/विज्ञापन/लोकल केबल आदि पर अपील के माध्यम से करने हेतु जनपद स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति द्वारा स्वीकृत लेने के उपरान्त ही प्रचार-प्रसार कराये।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी सदन गोपाल मिश्र सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।