चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के कक्ष में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान बैंकर्स के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक जनपद का मतदान हो इसके लिए बैक शाखा के नजदीकी मतदान स्थल को देश का महा त्योहार के रूप में दिनांक 19 मई, 2019 को होने वाले मतदान के दिन मनाये। साथ ही निर्देश दिया कि माॅडल बूथ के रूप में विकसित किया जायेगा माॅडल बूथ पर प्रथम मतदाता का वेलकम करने का कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही मतदान स्थल पर पेयजल, छाया की व्यवस्था के साथ गुब्बारों/प्रकाश से सजाया जाने का कार्य किया जायेगा। कहा कि महिला मतदाताओं के साथ यदि छोटे बच्चे रहेगे तो उनके लिए चाॅकलेट, खिलौना, सहित अन्य व्यवस्था की तैयारियाॅ करने के निर्देश दिया। श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए नयी पहल कर मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी तैयारियों के सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला बचत अधिकारी रबिन्द्र प्रताप, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, द्विव्यांगजन अधिकारी, डीसी एनआरएलएम व एलडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
