शहाबगंज चन्दौली यह कभी मत सोचिये कि मनुष्य के लिए कोई काम असंभव है, अगर कोई बुराई है तो वो सिर्फ ये कि हम मान लेते हैं कि हम कमजोर हैं या दूसरे कमजोर हैं।स्वामी विवेकानन्द जी के ये विचार हमेशा ही प्रासंगिक रहेंगे। उक्त विचार मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने व्यक्त किये। मौका था शहाबगंज के सेमरा में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का। ध्यातव्य हो कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार लगने वाले नेत्र शिविर में अब तक लगभग 170000 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स का प्रत्यारोपण निःशुल्क कराया जा चुका है और इसके साथ ही 21 मरीजों का कार्नियाँ ट्रान्सप्लान्ट तथा लगभग 2000 से अधिक मरीजों के रेटिना की निःशुल्क सर्जरी सफलता पूर्वक कराया जा चुका है।आज कैम्प में कुल 10 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए सत्यानन्द रस्तोगी ने कहा कि ये बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहयोग और आर. के नेत्रालय का अद्भुत काम है और इस काम का अनुकरण किया जाना चाहिए। संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार अनिल पाण्डेय ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल साहू, डा. स्मृति, डा.राहुल प्रधान, डा.अरविन्द गौतम,राम कुमार बाबा, अमरेश उपाध्याय,मु.शहजाद,अमजद, दिलीप गुप्ता, राधेश्याम यादव, मु. तौफिक,चन्द्रशेखर साहनी,अजय गुप्ता,नन्दलाल,शिवा ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
