चन्दौली शहाबगंज स्थानीय थाने की पुलिस ने बुद्धवार को क्षेत्र के कुंआ गांव के शिव मन्दिर के पास से एक पन्द्रह हजार के इनामी डकैत को पकड़ने में सफलता पायी है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वांछितों,वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में अभियान चल रह है।इसी क्रम में थाना प्रभारी शहाबगंज को सूचना मिली की एक इनामी वांछित बदमाश कुआं गांव के शिव मन्दिर के पास मौजूद है।जिस पर क्षेत्राधिकारी चकिया कुंवर प्रभात के निर्देश पर उन्होंने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर वहां से उक्त वांछित को पकड़ लिया,जिसके पास से एक तमंचा 315बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पकड़ा गया अभियुक्त का नाम आशीष पटेल ग्राम कचनार रोहनियां वाराणसी बताया गया है।पकड़े गये शातिर ने पिछले दिनों कुआं गांव में मोटरसायकिल व दो मोबाइल के लूटने की बात कबूली।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अशोक मिश्र,उ०नि०अनिल कुमार,का०उमेश यादव तथा का०सुनील चौहान शामिल थे।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …