सैकड़ों की संख्या में जुटे मजदूरों ने निकाला जुलूस
चकिया चन्दौली तहसील मुख्यालय पर एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वामदलों के बैनर के तले क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने गोलबन्द होकर एक विशाल जुलूस निकाला व सभा की।बुद्धवार को काली जी के पोखरे से क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जुलूस निकाला जो नगर भ्रमण करते हुए गांधी पार्क तक आया और वहां जनसभा में बदल गया।सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहाकि पहली मई 1886 को शिकागो में मजदूरों की शहादत की कार्यवाही दुनिया के इतिहास में शानदार थी।इस दिन दशियों हजार मजदूर पर अमेरिका पूँजीपतियों की घुड़सवार पुलिस ने निर्मम गोली चार्ज किया था,मजदूरों की मांग काम के घंटे कम करके आठ घंटे की थी।उसी दिन शिकागो के खून से लाल झण्ड़े का और हशिया हथौड़ें का जन्म हुआ था।मजदूर वर्ग की त्याग और बलिदान एंव शहादत से दुनिया भर के मजदूरों ने प्रेरणा लिया था।और मजदूरों के बड़े दबाव ने पूंजीपतियों की सरकार को आठ घंटें काम के लिए मजबूर किया था।इस मौके पर अखिल भारतीय खेत एंव ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव अनिल पासवान ने कहा कि पूरे विश्व के मजदूरों ने 1886 में काम के घण्टे को कम करने के लिए आन्दोलन चलाया था जिसको लेकर उनके उपर गोलियां व लाठियां चली थी।वही से मजदूरों के काम के समय का निर्धारण हुआ था।वहीं भाकपा नेता लालचन्द्र सिंह एड०ने कहाकि कारपोरेट जगत के नीतियों के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है,बड़े बड़े कल कारखाने मजदूरों की छटनी कर रहे हैं।इस मौके पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव,राम अचल यादव,राजेन्द्र सिंह,सुखदेव मिश्र,लालमनी देवी,महानन्द,रामायन राम,शहजादे सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।