लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सखी बूथ चिन्हित

चन्दौली विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अधिकारियों द्वारा जनपद में चार सखी बूथ चिन्हित किये गये है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक बूथ चिन्हित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा के चिन्हित बूथों पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में महिलाओं की तैनाती की जायेगी। यहाॅ की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला कार्मिको पर ही रहेगी। उन्होनें बताया कि सखी बूथों के लिए सम्पूर्ण दायित्व महिला कार्मिको पर ही रहेगा महिला कार्मिको को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 64 महिला कार्मिको को बुलाया गया था जिसमें से 32 महिला कार्मिको का चयन किया गया। बताया कि 16 महिला कार्मिको को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में तैनात कर दिनांक 19 मई, 2019 को होने वाले मतदान के दिन रहकर कार्य करेगी। प्रशिक्षण के दौरान सखी बूथों के लिए महिला कार्मिको को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रपत्र भरने, ईवीएम का संचालन, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, माक पोल, वीवी पैट, दूसरी बैलेट यूनिट लगाने, पोस्टर बैलेट, इलेक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट, ए0एस0पी0 वोटर सहित मतदान के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । कहा कि चिन्हित महिला कार्मिको को पांच मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी देकर ट्रेन्ड किया गया, जो मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक सुशील कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *