चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 कक्ष के सभागार में सभी प्रत्याशियों संग द्वितीय रेन्डामाइजेसन का फाइनल प्रिन्ट किया गया। इस दौरान उन्होनें बताया कि 76-संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 380-मुगलसराय विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्ट्रोल व वीवी पैट यूनिट टोटल 406, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल 53 व वीवी पैट 90 रखा गया है। इसी प्रकार 381-सकलड़ीहा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 352, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 46 व वीवी पैट 78 रखा गया है। 382-सैयदराजा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 355, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 47 व वीवी पैट 79 रखा गया है। 386-शिवपुर विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 353, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 36 व वीवी पैट 71 रखा गया है एवं इसी प्रकार 385-अजगरा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 369, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 37 व वीवी पैट 74 रखा गया है।
बैठक के दौरान प्रभारी कार्मिक अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुहम्मद सुराका सहित समस्त प्रत्याशी उपस्थित थे।