राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : शुकुल बाजार कस्बे के कटरा चौराहे पर एक तरफ गिट्टी का ढेर है दूसरी तरफ ठेला वालों का अतिक्रमण और सड़क पर भारी भारी गड्ढे जिसमें कीचड़ और जल भरा हुआ है। ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है, एवं छोटे छोटे स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी हो रही है तथा बड़े दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। यह कीचड़ और जल दूसरी तरफ चौराहे पर विशेष जाम लगता है जिससे कस्बा वासियों समेत राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सबसे ज्यादा परेशानी साप्ताहिक बाजार के दिन देखी जाती है। वहीं कस्बा वासियों का कहना है कटरा चौराहे से लेकर अंबेडकर चौराहे तक अतिक्रमण इस तरह से बढ़ गया है कि राहगीरों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कस्बा वासियों समेत क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से अधिकारियों से अपील की है कि कटरा चौराहे पर जलभराव एवं कीचड़ की समस्या और कस्बा में जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए।