अमेठी : आगामी त्यौहार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुकुल बाजार थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष राज केशर सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ हिल मिलकर होली का त्योहार मनाने और शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य के लिए बैठक का आयोजन थाना अध्यक्ष राज केसर ने किया।

इस अवसर पर जीतेंद्र विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया प्रधान मजहर बाबू प्रधान उदय नारायण सिंह संतराम शुक्ला गोली प्रधान रामप्रताप तिवारी प्रधान महेंद्र कुमार शुक्ला मंडल महामंत्री भाजपा वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा के साथ साथ सभी क्षेत्र के पत्रकार और उपनिरीक्षक माधवराव दिवेदी उपनिरीक्षक राम हिंद सिंह उप निरीक्षक रामस्वरूप चौहान उपनिरीक्षक इंद्रेश कुमार उप निरीक्षक हवलदार उप निरीक्षक आनंद भूषण बेलदार आरक्षी चालक सुरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल संग्राम सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ और क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध जन शामिल रहे।

थाना अध्यक्ष राज केसर सिंह ने कहा चुनाव की वजह से यह त्यौहार और भी संवेदनशील हो गया है। अतः क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध जन व जनप्रतिनिधि त्यौहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करें। दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष राज केसर सिंह ने क्षेत्र वासियों कस्बा वासियों एवं दुकानदारों से अपील की शुकुल बाजार कस्बे में सड़क के पटरियों पर जो अतिक्रमण है अपने आप हटा ले, जिससे पुलिस प्रशासन को बल का प्रयोग ना करना पड़े। सड़क की पटरी राहगीरों के लिए खाली रहनी चाहिए। त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कोई भी आदमी गैर कानूनी कार्य यह ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो।

थाना अध्यक्ष राज केसर सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए शासन-प्रशासन के मनसा अनुरूप निष्पक्ष चुनाव की दिशा में पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखेगी। अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वाहन किया जाएगा। त्योहार के मद्देनजर थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों से उनके क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा और उसके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। वहीं प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार प्रकट किए।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *