प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारम्भ का हुआ लाइव प्रसारण

उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

अमेठी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) से असंगठित श्रमिकों तथा गृह आधारित कर्मकार (घरेलू श्रमिक, फेरी लगाने वाले, सिर पर बोझा उठाने वाले, ईंट भटठे, मोची, कचरा बीनने वाले, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, संनिर्माण श्रमिक ) आदि के हित के लिए ऐतिहासिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया। जिला जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसाण दिखाया गया।

इस योजना के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक अमेठी गरिमा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में बहुत बड़ा समूह असंगठित श्रम सेवा से जुडे हैं उनकों ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है। इससे निश्चित की असंगठित क्षेत्र, के श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा होगा तथा गरीब परिवार के ऐसे व्यक्ति जिनके घर में कोई सरकारी सेवा में नहीं है और गैर सरकारी कम्पनियों/खेतहर मजदूर के रूप में काम करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहें है वे लोग इस योजना के अच्छादित होगें। इससे निश्चित ही उनके जीवन में खुशहाली आयेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राम मनोहर मिश्रा ने बताया कि उक्त योजना के तहत ऐसे असंगठित श्रमिक जिनकी मासिक आय रू0 15000/- या उससे कम है तथा उनकी आयु 18 से 40 वर्ष है और उनका बैंक में बचत खाता खुला हो और आधार कार्ड हो वे सभी इस योजना के पात्र होगें। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिकों द्वारा अपनी आय के अनुरूप योजना में निर्धारित मासिक अंशदान जमा कराने पर केन्द्र सरकार द्वारा अंशदान के बराबर धनराशि जमा करायी जायेगी। ऐसे श्रमिक अपना पंजीयन काॅमन सर्विस सेन्टर पर जाकर आनलाइन करा सकते है। जिलाधिकारी ने सभी पात्र श्रमिकों से अपील किया कि अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ अवश्य उठायें।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने बताया कि ऐसे लोग जो संबठित क्षेत्र में कार्यरत न हो अथवा ई0पी0एफ0/एन0पी0एस0/ई0एस0आई0सी0 का सदस्य न हो, आयकर दाता न हो तभी इस योजना का लाभ उठा पायेगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के पंजीकरण हेतु निकटतम जन सुविधा केन्द्र पर करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु अभिलेख क्रमशः आधार कार्ड, बचत बैंक खाता/जनधन खाता की छायाप्रति, मोबाईल नम्बर/ई-मेल, पति/पत्नी एवं नामिनी आवश्यक हैं।

इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पंजीकृत कार्ड का वितरण भी किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, ब्लाक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *