उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
अमेठी : जिलाधिकारी डा0 राम मनोहर मिश्रा ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक अपरिहार्य कारणें को छोडकर बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय के बाहर नहीं जायेंगे तथा जिलास्तरीय अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मचारी भी अपने अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय के बाहर नहीं जायेंगे।
यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना बताये मुख्यालय के बाहर जायेगा तो उसका उस दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी की जायगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर ही रहने के लिए निर्देशित किया।