रिपोर्ट-विजय यादव
मुसाफिरखाना :अमेठी-अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रचार की कमान सम्भाले उनकी बहन प्रियंका गांधी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर चुकी है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी खुद चुनावी दंगल में एक दूसरे से जोर दार आजमाइश कर रही है तो वही किसान क्रांति दल ने भी अमेठी में अपना प्रत्याशी रमेश चंद्र दूबे को उतारने की घोषणा कर दी है ।
किसान क्रांति दल के घोषित प्रत्याशी रमेश चंद्र द्विवेदी उर्फ़ राजू दूबे ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि किसानों ,मजदूरों,युवाओं ,बेरोजगारों जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज तक सभी दलों ने अमेठी के साथ ही देश की जनता को सिर्फ झूठे वादे देकर ठगने का काम किया है ।वर्तमान समय में हर वर्ग किसान ,नवजवान बेरोजगार सभी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है । किसान क्रांति दल पूरे दम खम से अमेठी संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी ।जनता की समस्याओं को जनता के बीच में रखा जायेगा।इस दौरान किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि 2019 लोक सभा चुनाव में किसान क्रांति दल प्रदेश में दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगा जिसमे तीन संसदीय क्षेत्रो के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है ।अमेठी लोक सभा से रमेश चंद्र द्विवेदी ,लखनऊ लोक सभा से अनुज कुमार शुक्ला ,मोहनलाल गंज से अमित गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया है ।शेष पर विचार किया जा रहा है ।इस अवसर पर अरविन्द यादव ,चन्द्र प्रकाश तिवारी ,त्रिवेणी पांडेय,दूधनाथ पाठक सहित अन्य मौजूद रहे ।